बुधवार, 3 जून 2020

भगवान कबीर का गहन ज्ञान (Deep Knowledge Of God Kabir)

कबीर परमेश्वर जी ने ही वास्तविक धर्म का ज्ञान दिया।


कबीर साहिब जी ने कहा है कि मनुष्य जन्म बहुत अनमोल है इसे शास्त्र विरुद्ध साधना करके व्यर्थ ना करें।


कबीर परमात्मा ने ही हमे बताया है कि काल कौन है?
कहा रहता है?
हमारी जन्म मृत्यु के पीछे का कारण क्या है?


कबीर परमेश्वर जी ने ही हमें बताया है हमें जन्म देने व मारने में काल ब्रह्म का स्वार्थ छिपा हुआ है।


परमेश्वर कबीर साहिब जी ने ही हमें बताया है कि गीता का ज्ञान कृष्ण जी ने नहीं बल्कि काल ब्रह्म ने दिया है।


कबीर साहिब जी नहीं शास्त्रों के अनुसार भक्ति बताइए है अर्थात तत्वज्ञान को दिया है।


पवित्र श्रीमद भगवत गीता के अध्याय 17 श्लोक 23 में ॐ तत् व सत् सांकेतिक मंत्र के विस्तृत जानकारी कबीर साहिब जी ने ही बतायी है।


अधिक जानकारी के लिए अवश्य देखे साधना Tv 7:30 PM से
आप हमारी वेबसाइट पर भी Visit कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऐसे ही औऱ ब्लॉग पढ़ने के लिए मेरे ब्लॉग को subscribe जरूर करें।

कावड़ यात्रा की सच्चाई

नमस्कार दोस्तों, भारत में हिंदू धर्म को मानने वाले सावन के महीने में कावड़ लाते हैं। तथा भगवान शिव पर जल चढ़ाकर अपनी भक्ति को मोक्ष दायक मान...