रविवार, 31 मई 2020

भगवान कबीर पर 52 क्रूरताएँ (52 Cruelties On God Kabir)

कबीर परमात्मा को मारने के लिए शेख तकी व अन्य धर्मगुरुओं ने बहुत से प्रयत्न किए लेकिन हर बार विफल हुए

परमात्मा को मारने के लिए दिल्ली के सम्राट सिकंदर लोधी ने हथकड़ी लगाकर गंगा दरिया में डुबोने का प्रयास किया लेकिन असफल रहा।


कबीर परमात्मा को मारने के लिए खूनी हाथी के आगे डाल दिया था।


शेखतकी ने परमात्मा कबीर के नाम 18 लाख साधु महात्माओ को 3 दिन के भंडारे का झूठा निमंत्रण दे दिया था।


कबीर परमेश्वर को शेखतकी ने उबलते हुए तेल के कढ़ाई में डाल दिया था लेकिन परमेश्वर कबीर का बाल भी बांका नहीं कर पाया।


शेखतकी व अन्य लोगों ने परमात्मा के शरीर में कील ठोकने का व्यर्थ प्रयत्न किया लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए।


शेखतकी ने परमेश्वर कबीर जी को एक गहरे कुएं में डाल दिया था और सोचा कि इससे कबीर जी मर जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

अधिक जानकारी के लिए अवश्य देखे साधना Tv 7:30 PM से
आप हमारी वेबसाइट पर भी Visit कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऐसे ही औऱ ब्लॉग पढ़ने के लिए मेरे ब्लॉग को subscribe जरूर करें।